Nasscom Community

क्रिप्टो क्षेत्र में असीमित संभावनाएं, बेरोजगारी का हो सकता है समाधान (Crypto & Blockchain Can Solve The Issue of Unemployment in India)

1 Mins read

भारत जैसे विकासशील देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है।वैसे तो यह समस्या सारे देश में ही है फिर भी अगर CMIE की रिपोर्ट को देखें तो 25.6% अंको के साथ हरियाणा इस सूचि में नंबर एक पर है।इसके बाद राजस्थान और हिमाचल का नाम है।

https://unemploymentinindia.cmie.com/

देश में शिक्षा की कमी नही है,अगर हम साक्षरता के आंकड़े देखें तो यह काफी उत्साहवर्धक है

2018 में साक्षरता दर 74.37% थी, जो 5.07% ज्यादा थी 2011 से।

2011 में साक्षरता दर 69.30% थी, जो 6.55% ज्यादा थी 2006 से।

2006 में साक्षरता दर 62.75% थी, जो 1.74% ज्यादा थी 2001 से।

2001 में साक्षरतादर 61.01% थी, जो 12.79% ज्यादा थी 1991 से।

इन आंकड़ों से यह पता चलता है की भारत में शिक्षा की कमी नहीं है लेकिन शिक्षा के साथ-साथ रोजगार ने उतनी रफ़्तार नही पकड़ी और यही कारण है की भारत में बहुत ज्यादा बेरोजगारी है।अप्रैल 2020 में कोरोना के कारण बेरोजगारी दर में काफी वृद्धि हो गयी थी क्योंकि लगभग सभी दफ्तर और उद्योग बंद हो गए थे लेकिन इस दौरान आईटी क्षेत्र में काफी तेजी आई क्योंकि यह सारे काम घर में बैठ कर भी किए जा सकते थे और इसी एक क्षेत्र में नाम आता है “क्रिप्टो क्षेत्र” का।क्रिप्टो की दुनिया में मार्च 2020 के बाद यानि कोरोना के दौरान बहुत ज्यादा तेज़ी देखी गई और यह बात भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज और क्रिप्टो बाजार में क्रिप्टो की कीमतों को देख कर भी पता चलता है।लाखों नए एकाउंट क्रिप्टो एक्सचेंज पर बने हैं और बिटकॉइन की कीमत मार्च में 3800 डॉलर से ऊपर उठ कर 20000 डॉलर तक भी गई है, यानि की लगभग पांच गुणा पैसा बना है बिटकॉइन में।क्रिप्टो क्षेत्र में सिर्फ ट्रेडिंग ही नही बल्कि और भी कई तरीके हैं भविष्य बनाने के लिए।

क्रिप्टो क्षेत्र में आज असीमित संभावनाएं हैं अपना भविष्य बनने के लिए।एक शिक्षित व्यक्ति आज करीब 30 से 50 हज़ार रुपयों की नौकरी के लिए जगह जगह साक्षत्कार दे रहा है सुबह से शाम तक की नौकरी के लिए घूम रहा है जबकि वह क्रिप्टो के कई क्षेत्रों में से किसी एक को भी चुन कर बहुत अच्छी कमी कर सकता है।हम यहाँ क्रिप्टो क्षेत्र से जुड़े कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ जुड़ कर देश के युवा बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और बेरोजगारी ख़त्म करने के साथ साथ 21वी सदी के इस क्षेत्र के साथ आगे बढ़ सकता है।

क्रिप्टो ट्रेडिंग

क्रिप्टो क्षेत्र में पैसा बनाने का जो सबसे लोकप्रिय तरीका है वह है क्रिप्टो ट्रेडिंग।क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए सबसे पहले किसी एक्सचेंज पर एक एकाउंट खोलना पड़ता है जो पूरी तरह मुफ्त है।KYC करने के बाद आप बहुत ही छोटी पूंजी के साथ ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं और इस से सम्बंधित कई वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल सकते हैं जो आपको क्रिप्टो ट्रेड की अच्छी जानकारी दे सकते हैं।धीरे धीरे आप क्रिप्टो का तकनीकी ज्ञान ले कर क्रिप्टो के चार्ट्स को सही तरीके से समझ सकते हैं और ट्रेड करने के बाद अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।एक अनुमान के अनुसार अगर 50 हज़ार की रकम से ट्रेड शुरू की जाए और हर दिन मात्र एक हज़ार रूपये कमाए जाएं तो एक महीने में तीस हज़ार की कमाई होती है जो किसी आम नौकरी से मिलने वाले वेतन के समान है और इसमें आपको सारा दिन लगाने की जरुरत नहीं है।

कोडिंग और क्रिप्टो डेवलपमेंट

कोरोना काल में जहां लगभग हर एक क्षेत्र अपने कर्मचारियों को निकाल रहे थे वहीं पर क्रिप्टो और ब्लॉकचेन का क्षेत्र ऐसा था जहां पर लगातार नए लोगों को नियुक्त किया जा रह था।ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के क्षेत्र में कई तरह से तकनीकी तौर पर कुशल और अनुभवी लोगो की बहुत बड़े स्तर पर जरुरत है और यह मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।नए टोकन डेवलपमेंट,एक्सचेंज डेवलपमेंट,स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट,वेबसाइट के लिए कोडिंग के अनुभवियों की जरुरत है।भारत के कई कोडिंग अनुभवी आज विश्व स्तर पर क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं।आज स्कूल में भी बहुत छोटे बच्चों को कोडिंग की शिक्षा दी जा रही है क्योंकि सभी जानते हैं की आने वाले समय में कोडिंग में बहुत अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है।भारत के कई शहर जैसे की दिल्ली,नॉएडा,गुरुग्राम,मुंबई,पूना,बैगलोर,हैदराबाद,इंदौर जैसे शहर आज ब्लॉकचेन और क्रिप्टो का मुख्य केंद्र बन गए हैं।कोडिंग डेवलपर एक महीने में जितनी कमाई करता है उतना तो शायद एक बैंक का प्रबंधक भी नहीं कमाता होगा।

क्रिप्टो एक्सचेंज

अगर आप कोडिंग और ब्लॉकचेन में ज्यादा अनुभव रखते हैं तो आज बाजार में अच्छी क्रिप्टो एक्सचेंज की मांग बहुत ज्यादा है क्योंकि जिस तरह से कॉइन और क्रिप्टो बाजार में नए नए कॉइन और टोकन आ रहे हैं वैसे ही क्रिप्टो एक्सचेंज की मांग भी बढ़ रही है।बडी एक्सचेंज पर छोटे प्रोजेक्ट या छोटे टोकन को लिस्ट करवाना थोड़ा मुश्किल होता है इस लिए नई क्रिप्टो एक्सचेंज इसका विकल्प बन गया है।एक अच्छी एक्सचेंज शुरू करने के बाद अगर सही सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं और सही तरीके से मार्केटिंग की जाए तो क्रिप्टो की दुनिया में एक अच्छी इनकम के साथ साथ विश्व स्तर पर नाम भी बनाया जा सकता है।

सोशल मीडिया मैनेजर

अगर आप शिक्षित हैं और क्रिप्टो की थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो आप सोशल मीडिया से भी बहुत पैसा कमा सकते हैं।आज क्रिप्टो बाजार में जितने भी प्रोजेक्ट हैं यह सब सोशल मीडिया ऑपरेटर के तौर पर अनुभवी लोगों के साथ ही नए लोगों को भी मौका दे रहे हैं जहां पर आप क्रिप्टो समुदाय को प्रोजेक्ट के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ला कर और उन्हें प्रोजेक्ट के अपडेट दे कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।ट्विटर यूट्यूब,टेलीग्राम,अपनी वेबसाइट,ब्लॉग से भी आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। लगभग सभी बड़े क्रिप्टो प्रोजेक्ट अपने ब्रांड को लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया में ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो लोगों को क्रिप्टो की सही जानकारी देते रहते हैं। “वज़ीरएक्स वारियर्स” भी एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसे वज़ीरएक्स एक्सचेंज ने क्रिप्टो की शिक्षा देने के लिए बनाया है और कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे क्रिप्टो की जानकारी है और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रीय तरीके से क्रिप्टो की जानकारी दे सकता है वह इस ग्रुप के साथ जुड़ कर एक अच्छी कमाई कर सकता है साथ ही अपने क्रिप्टो ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।

यूट्यूबर और तकनीकी विशेषज्ञ

अगर आप एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं और आपके चैनल पर अच्छे फोल्लोवर्स हैं तो आप एक बहुत बड़ी इनकम बना सकते हैं।आज क्रिप्टो यूट्यूब चैनल किसी भी प्रोजेक्ट को लोगों तक पहुंचाने का सबसे बेहतर,तेज़ और मनपंसद तरीका है।आप समय समय पर क्रिप्टो की दुनिया में होने वाले बदलाव और खबरों को अपने यूट्यूब चैनल से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।एक आम यूट्यूबर जिसके दो हज़ार से पांच हज़ार फोल्लोवेर्स है वह आराम से किसी ब्रांड का एक वीडियो बनाने के दस से पंद्रह हज़ार रूपया कमा सकता है और बड़े यूट्यूब चैनल तो एक लाख रूपये तक भी लेते हैं मात्र एक वीडियो के।अगर आप क्रिप्टो चार्ट की जानकारी रखते हैं और कीमत का अंदाज़ा लगा सकते हैं तो आप इस से भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं जहां पर आप टेलीग्राम पर अपने ग्रुप को बना कर वहां पर क्रिप्टो टोकन की कीमत बता कर अपने ग्रुप के सदस्यों से सदस्यता के तौर पर हर महीने फीस ले सकते हैं।

क्रिप्टो न्यूज़ वेबसाइट और ब्लॉग

अगर आप लिखने का अच्छा अनुभव रखते हैं तो आप क्रिप्टो न्यूज़ की एक वेबसाइट शुरू कर सकते हैं या अपने ब्लॉग लिख सकते हैं।न्यूज़ वेबसाइट पर पर आप हर दिन क्रिप्टो के अलग अलग समाचार,क्रिप्टो की कीमत और नए प्रोजेक्ट की जानकारी प्रकाशित कर सकते हैं।क्रिप्टो न्यूज़ की वेबसाइट बहुत कम कीमत में आपको बहुत अच्छी कमाई दे सकती है जिसके लिए आप ब्रांड के डिस्प्ले बोर्ड अपनी वेबसाइट पर लगाने के बदले पैसा ले सकते हैं और साथ किसी प्रोजेक्ट के आर्टिकल और प्रेस रिलीज़ से भी कमाई की जा सकती है।बहुत से प्रोजेक्ट मीडिया पार्टनर के तौर पर अपने साथ जुड़ने के बदले भी आपको बहुत पैसा देते हैं।

यह सारे तरीके तो बहुत कम हैं, क्योंकि क्रिप्टो बाजार इतना बड़ा है और इसमें इतनी ज्यादा संभावनाएं हैं की देश के बेरोजगार लोग बहुत बड़ी कमाई कर सकते हैं।फण्ड मैनेजर,पोर्टफोलियो मैनेजर,एपीआई ट्रेडिंग जैसे कई और तरीके हैं जिस से क्रिप्टो क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है।ज्यादातर लोगों का लक्ष्य पढ़ने लिखने के बाद सुबह से शाम तक की नौकरी और कुछ हज़ार रूपए कमाना ही होता है जबकि क्रिप्टो के क्षेत्र में आप अपने घर में रह कर ही बहुत अच्छी कमाई के साथ ही अपना भविष्य भी बना सकते हैं।

Subscribe here to get your weekly crypto dosage

The post क्रिप्टो क्षेत्र में असीमित संभावनाएं, बेरोजगारी का हो सकता है समाधान (Crypto & Blockchain Can Solve The Issue of Unemployment in India) appeared first on NASSCOM Community |The Official Community of Indian IT Industry.